Saturday, 18 February 2017

आर्मी पब्लिक स्कूल गोलकोंडा

कक्षा –4   
                         REVISION PAPER (SA 2)

१ नीचे लिखे गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़कर न सिर्फ बाहर आना ,बल्कि एक बार फिर 

भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना क्रिकेटर युवराजसिंह के लिए किसी 

चमत्कार से कम नही है । कैंसर जैसी बीमारी के सामने उन्होंने हार नही मानी बल्कि उसे ही हरा दिया । उनके परिवारजनों और अन्य सभी भारतीय  खिलाड़ियों ने 
मुश्किल की घड़ी में उनका साथ न छोड़ा न ही उनका हौंसला टूटने दिया । सबको 

यकीन था कि युवराज एक फाइटर है चाहे वह खेल का मैदान हो या बीमारी जीतकर 

ही लौटेंगे। युवराज ने अपने इलाज की सफलता के बाद  युवीकेन नामक एक एन० जी

 ओ० खोला है जो कैंसर के मरीजों की मदद करेगा। युवराज कहना है कि उन्हें न 

केवल नया जन्म मिला है अपितु उनका जीवन जीने के प्रति नज़रिया बदल गया है । 
अब वे जीवन के महत्तव को और अधिक समझ गए हैं ।


(१) प्रस्तुत गद्यांश किस भारतीय क्रिकेटर के बारे में है ?




(२) युवराज सिंह ने किस बीमारी पर जीत पाई ?





(३) युवराज सिंह ने किस एन० जी० ओ० की शरूआत की है  ?




(४) बीमारी के दौरान उनके परिवार और खिलाड़ी मित्रों का उनके प्रति कैसा
   व्यवहार था ?




(५) आपको युवराज सिंह के जीवन से क्या प्रेरणा मिलती है ?




(६) गद्यांश में से कोई दो संज्ञा शब्द छाँटकर लिखो ।




(७) गद्यांश में से  दो क्रिया और दो  विशेषण  शब्द लिखो ।    




८-    जीतना और सफलता का विलोम लिखो-





९- गद्यांश का उचित शीर्षक लिखो-
              


कार्य पत्रिका - कक्षा III
 प्र०1 दिए गए गद्यांश को ध्यान से पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो                             
किसी गाँव में एक किसान रहता था I वह धन का अत्यंत लोभी था उसके पास पर्याप्त धन था परन्तु वो अधिक से अधिक धन जमा करना चाहता था I एक दिन उस गाँव में एक महात्मा जी आए किसान ने महात्मा जी की बहुत सेवा की दूसरी सुबह गाँव से विदा होते समय महात्मा जी ने किसान से कहा बेटा, तुमने मेरी बहुत सेवा की हैं यदि तुम्हारी कोई इच्छा हो तो बताओ किसान ने हाथ जोड़कर कहा ‘महात्मा जी मेरे पास धन का बड़ा अभाव है कुछ ऐसा कीजिये जिससे मुझे कुछ धन प्राप्त हो जाये I’
ठीक हैं मै तुम्हे एक मुर्गी देता हूँ I महात्मा जी ने एक मुर्गी देते हुए बोला यह मुर्गी सोने का अंडा प्रतिदिन देती है इसके अंडो से तुम जल्दी ही धनी बन जाओगे I सोने का अंडा देने वाली मुर्गी पाकर किसान बहुत ही खुश हो गया I उसे रात भर नींद नहीं आई वह सोने का अंडा पाने के लिए बेचैन था सुबह होते ही मुर्गी ने सचमुच सोने का अंडा दिया उसे पाकर किसान की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा I थोड़े ही दिनों में किसान बहुत ही धनी बन गया अब उसका लालच बढ़ गया एक दिन उसने सोचा यह मुर्गी प्रतिदिन सोने का एक अंडा देती है इसका यह मतलब है कि उसके पेट में सोने के बहुत सारे अंडे होंगे क्यूँ ना मै इसे मारकर उन अंडो को एक  दिन में ही निकाल लूँ किसान ने मुर्गी का पेट चीर डाला परन्तु यह क्या मुर्गी के पेट से तो एक भी अंडा नहीं निकला I किसान अपने किए पर बहुत पछताया I



1.      किसान कैसा था ?



2.      किसान ने हाथ जोड़कर महात्मा से क्या कहा ?



3.      महात्मा ने किसान को क्या दिया ?



4.      मुर्गी प्रतिदिन क्या देती थी ?



5.      बहुवचन लिखो

अंडा -   ---------------------


6.      लिंग बदलो

मुर्गी -   --------------------


7.      विलोम शब्द लिखो

अमीर x


      सुबह x


      ख़ुशी x

 

प्र०2अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखो :  

   जो सोने के गहने बनाता हो  ------------------------------------ 

                                                   
जो फल और सब्जियां खाता हो ---------------------------------


जिसके दिल में दया हो      -------------------------------------



जो चित्र बनाता हो         --------------------------------------


प्र०3. मेरी प्रिय सहेली’ पर एक अनुछेद लिखो :
























प्र०4. अपने पिता के साथ दो दिन बाहर जाने के कारण अवकाश लेने के 

लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्या को प्रार्थना पत्र लिखिए :


सेवा मे

__________________

__________________

__________________


विषय: अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

____________________________________________________

____________________________________________________

____________________________________________________

____________________________________________________


____________________________________________________


__________


आपका आज्ञाकारी शिष्य

_________________________

_________________________

_________________________

Thursday, 16 February 2017

                   आर्मी पब्लिक स्कूल गोलकोंडा
   पुनरावृति प्रश्नपत्र (2016-17
कक्षा:  5                                                                    समय: 2  घ०                                                                           
विषय: -हिंदी                                                         अधिकतम अंक:                                                                        
व्याकरण

1-    वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखो-                                (8)

क-   जो दर्शन करने योग्य हो-

ख- जिसका कोई मूल्य न हो-

ग-   वर्ष में एक बार होने वाला-

घ-   जहाँ जाना कठिन हो-

ङ-    प्रतिदिन होने वाला-

च-   जैसा पहले न हुआ हो-

छ-  जो ईश्वर में विश्वास करे-

2-    शब्दों के दो -दो अर्थ लिखकर वाक्य बनाओ-                  (5)

क-  हार-------------------------------------------------------------

ख- पूर्व ---------------------------------------------------------

ग-   धरा -----------------------------------------------------------

घ-   फल -------------------------------------------------------

ङ-    भाग ------------------------------------------------------------

3-    मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाओ-                      (3)

क-  आग बबूला होना -----------------

---------------------------------------------------------------------------

ख- आँखो से ओझल होना ----------------------


आकाश – पाताल एक कर देना------------------------------------ 
  
4-    ता प्रत्यय से बनने वाले चार शब्द लिखो-               

----------------------------              --------------  
 
-----------------------------                  -------------------

5-    अ उपसर्ग से बनने वाले चार शब्द लिखो-                      (2)

------------------------       ----------------------------

-------------------------       -------------------------

6-    अपने मित्र को परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताते हुए पत्र लिखो-   (5) 











7-    कबीर के दोहों से मिलने वाली सीख से संबंधित एक अनुच्छेद और मित्रता की सीख पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखो-

                                                                                    



Sunday, 12 February 2017


भाई के विवाह में शामिल होने के लिए प्रार्थना पत्र

प्रार्थना पत्र


सेवा में,मुख्याध्यापक,-------------

-----------------

श्रीमान जी,निवेदन यह है कि मेरे बड़े भाई जी का शुभ विवाह 23 जुलाई को है I बारात करनाल जायेगी । बारात में मेरे सभी घरवाले जायेंगे । उसमें मेरा जाना भी जरुरी है I इस कारण मैं 3 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा I इसलिए मुझे 23 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक का अवकाश देने की कृपा करें | आपकी बहुत मेहरबानी होगी |मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा |आपका आज्ञाकारी शिष्य,nकक्ष3A,रोल नम्बर 23तिथि: 22 जुलाई 2013

Sunday, 5 February 2017


   
आर्मी  पब्लिक स्कूल गोलकोंडा

सारांशीय मूल्यांकन  २


     हिन्दी पाठ्यक्रम   कक्षा ३ ,४  ५


कक्षा ३     (उ डा न )  पाठ -      13, 15,16, 17

       व्याकरण- पत्र लेखन,अनुच्छेद लेख़न, विलोम शब्द,अनेक शब्दों

     के लिए एक शब्द, अपठित गद्यांश


कक्षा 4   (उ डा न )  पाठ -      14, 15,16, 17

       व्याकरण- पत्र लेखन,अनुच्छेद लेख़न, मुहावरे, अपठित गद्यांश

        अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, 1 से 20 तक| 

 --------------------------------------------------------------------------  
 
कक्षा 5   (उ डा न )  पाठ -     13 14, 16, 17, 18

       व्याकरण- पत्र लेखन,अनुच्छेद लेख़न, मुहावरे, अपठित गद्यांश

        अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, अनेकार्थी शब्द