आर्मी पब्लिक स्कूल गोलकोंडा
पुनरावृति प्रश्नपत्र (2016-17
कक्षा: 5 समय: 2 घ०
विषय: -हिंदी अधिकतम अंक:
व्याकरण
1- वाक्यांश के लिए एक शब्द
लिखो- (8)
क- जो दर्शन करने योग्य हो-
ख- जिसका कोई मूल्य न हो-
ग- वर्ष में एक बार होने वाला-
घ- जहाँ जाना कठिन हो-
ङ- प्रतिदिन होने वाला-
च- जैसा पहले न हुआ हो-
छ- जो ईश्वर में विश्वास करे-
2- शब्दों के दो -दो अर्थ
लिखकर वाक्य बनाओ- (5)
क- हार-------------------------------------------------------------
ख- पूर्व
---------------------------------------------------------
ग- धरा
-----------------------------------------------------------
घ- फल
-------------------------------------------------------
ङ- भाग
------------------------------------------------------------
3- मुहावरों के अर्थ लिखकर
वाक्य बनाओ- (3)
क- आग बबूला होना
-----------------
---------------------------------------------------------------------------
ख- आँखो से ओझल होना
----------------------
आकाश – पाताल एक कर
देना------------------------------------
4- ता प्रत्यय से बनने वाले
चार शब्द लिखो-
---------------------------- --------------
----------------------------- -------------------
5- अ उपसर्ग से बनने वाले चार
शब्द लिखो- (2)
------------------------ ----------------------------
------------------------- -------------------------
6- अपने मित्र को परीक्षा की
तैयारी के संबंध में बताते हुए पत्र लिखो- (5)
7- कबीर के दोहों से मिलने
वाली सीख से संबंधित एक अनुच्छेद और मित्रता की सीख पाठ का सारांश अपने शब्दों में
लिखो-
No comments:
Post a Comment