Thursday 9 October 2014

 Adjective (Visheshan)

Visheshan (विशेषण) or adjective is an essential element of a sentence. It expresses the quality of a person or thing. In Hindi grammar, visheshan or adjective is used to explain noun including person, place or thing in a better way. Hindi adjective or visheshan is used before the noun or the pronoun in the sentence. There are four types of adjective or visheshan in Hindi grammar.

Types of Adjective in Hindi:


1. Gunavachak visheshan (गुणवाचक विशेषण) (Descriptive Adjective/ Adjective of Quality)
2. Parimanvachak visheshan (परिमाण वाचक विशेषण) (Adjective of Quantity)
3. Sankhyavachak visheshan (संख्या वाचक विशेषण) (Numeric Adjective)
4. Sarvanmic visheshan (सार्वनामिक विशेषण) (Demonstrative Adjective)


Sentences using Visheshan are mentioned below: 

1. सीमा एक सुन्दर लड़की है।  (Seema ek sundar ladki hai.)
2. नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रपति थे।  (Nelson Mandela dakshin Africa ke prasid swatantrata senani evam rashtrapati the.)
3. रमेश एक चतुर लड़का है।  (Ramesh ek chatur ladka hai.)



   

सर्वनाम : अभ्यास 1

  1. नीचे दिए वाक्यों में सही सर्वनाम छाँट कर भरिए:
    तुमवहउसकेउन्हेंतुम्हारेहम
    1. राम, ___________ हैदराबाद से होते हुए दिल्ली जाएँगे।
    2. सुना है, ___________ भाई की अच्छी कम्पनी में नौकरी लग गई है।
    3. ___________ गणित और विज्ञान पढ़ने में होशियार है।
    4. ___________ और ___________ दोस्त बहुत शोर मचाते हैं।
    5. डाक्टर नें ___________ अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
  2. नीचे दिए गए फूल की पंखुड़ियों में सर्वनाम के भेदों के नाम लिखिए:
  3. नीचे लिखी कहानी में सर्वनाम शब्दों में रंग भरिए:
    एक साधू-बाबा जंगल में तपस्या करते थे। एक दिन उन्हें बिल्ली का एक छोटा-सा बच्चा दिखाई दिया। उसके पैर से बहुत खून बह रहा था। उन्होंने इधर-उधर देखा, जब कोई और नजर नहीं आया तो उन्होंने बिल्ली के बच्चे को प्यार से उठाया और उसकी मरहम-पट्टी की। अब उसे देने के लिए उनके पास दूध न था, तो वे गाँव की ओर चल दिए। गाँव वालों ने उनका आदर-सत्कार किया और एक गाय उपहार में दी। साधू-बाबा बिल्ली के बच्चे और गाय को ले कर अपनी कुटिया में आ गए। अब वे उन दोनों पशुओं की सेवा और भगवान की आराधना में अपना दिन बिताने लगे।
  4. निम्नलिखित शब्दों में जो शब्द सर्वनाम नहीं हैं उन पर गोला लगाइए:
    1. आप, तभी, वह, यह, कोई
    2. तुम, तथा, तुम्हारा, उस
    3. मैं, ताकि, मेरा, अपने
    4. उनसे, उन्हें, उस, उधर
    5. हमारा, आज, उनका, सबका

Sunday 5 October 2014


             
                                            हिंदी अवकाशकालीन होमवर्क

कक्षा २




   पाठ ८   ९   की दो पेज सुलेख करिए। उसमें से संज्ञा शब्द चुनकर उन्हें रंगीन पेंसिल से रेखांकित करिए।
     
कक्षा ३

  पाठ ८   ९   की दो पेज सुलेख करिए। उसमें से सर्वनाम शब्द चुनकर उन्हें रंगीन पेंसिल से रेखांकित करिए।