सर्वनाम : अभ्यास 1
- नीचे दिए वाक्यों में सही सर्वनाम छाँट कर भरिए:
तुम वह उसके उन्हें तुम्हारे हम - राम, ___________ हैदराबाद से होते हुए दिल्ली जाएँगे।
- सुना है, ___________ भाई की अच्छी कम्पनी में नौकरी लग गई है।
- ___________ गणित और विज्ञान पढ़ने में होशियार है।
- ___________ और ___________ दोस्त बहुत शोर मचाते हैं।
- डाक्टर नें ___________ अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
- नीचे दिए गए फूल की पंखुड़ियों में सर्वनाम के भेदों के नाम लिखिए:
- नीचे लिखी कहानी में सर्वनाम शब्दों में रंग भरिए:एक साधू-बाबा जंगल में तपस्या करते थे। एक दिन उन्हें बिल्ली का एक छोटा-सा बच्चा दिखाई दिया। उसके पैर से बहुत खून बह रहा था। उन्होंने इधर-उधर देखा, जब कोई और नजर नहीं आया तो उन्होंने बिल्ली के बच्चे को प्यार से उठाया और उसकी मरहम-पट्टी की। अब उसे देने के लिए उनके पास दूध न था, तो वे गाँव की ओर चल दिए। गाँव वालों ने उनका आदर-सत्कार किया और एक गाय उपहार में दी। साधू-बाबा बिल्ली के बच्चे और गाय को ले कर अपनी कुटिया में आ गए। अब वे उन दोनों पशुओं की सेवा और भगवान की आराधना में अपना दिन बिताने लगे।
- निम्नलिखित शब्दों में जो शब्द सर्वनाम नहीं हैं उन पर गोला लगाइए:
- आप, तभी, वह, यह, कोई
- तुम, तथा, तुम्हारा, उस
- मैं, ताकि, मेरा, अपने
- उनसे, उन्हें, उस, उधर
- हमारा, आज, उनका, सबका
उत्तम
ReplyDeleteAmazing it helped me alot
ReplyDeleteThank you mam
अति उत्तम
ReplyDeletePls add some question's
ReplyDeleteजी मेरा भी एक ब्लॉग है जो रैंकिंग में नही आ रहा है
ReplyDeleteप्लीज मेरी हेल्प करो आप
ReplyDeletePlease add questions but still helpful
ReplyDelete