आर्मी पब्लिक स्कूल गोलकोंडा
HINDI WORKSHEET FOR CLASS IV (SA-2)
(१) वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखो
(४)
(क) प्रतिदिन होने वाला ।
(ख) जो कभी बूढ़ा न हो ।
(ग) जो ईश्वर में विश्वाश रखता हो ।
(घ) जो कभी न मरे ।
(२) मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।
(३)
(क) नौ दो ग्यारह होना
(ख) आग बबूला होना
(ग) पानी – पानी होना
(३) विलोम शब्द लिखो। (२)
(क) छोड़ना ग) रानी
(ड़) दिवस (च) खत्म
(४) वाक्यों मे संज्ञा शब्द पर गोला कीजिए ।
(२)
(क) चाँद की हँसी को किसके समान बताया गया है।
(ख) राहुल और मोहन दिल्ली से आए थे ।
(५) वचन बदलो ।
(२)
(क) कक्षा (ख) पुस्तक
(६) समान अर्थ वाले शब्द लिखिए ।
(२)
(क) प्रगति (ख) खपत
(ग) पुरानी (घ) जीवन
(७) इक प्रत्यय लगाकर शब्द बनाइए ।
(२)
(क) आनंद + इत (ख) प्रफुल्ल +इत
(८) खाली स्थान भरो ।
(२)
(क) राहुल स्कूल से आकर सीधा ----------------देखने बैठ जाता था ।
(ख) आसमान की बिजली--------------------द्वारा धरती पर लाया ।
(९) सही के सामने (ü) गलत के सामने (û) का निशान लगाओ ।
(२)
(क) चँदा का उजियारा उसे सुंदर लगता था ।
(ख) चिड़िया का गाना बच्चे के मन को बहुत भाता था ।
(१०) किसने, किससे कहा?
(२)
(क)” दु; ख तो होता ही है न ।”
(ख) “ अगर केले अच्छे मिले तो एक दर्जन लेते आना ? “
(११) शब्दों के अर्थ लिखों । (२)
(क) संवाद (ख) उत्सुकता (ग) अभिमानी (घ) ठहाका
No comments:
Post a Comment