Saturday, 18 February 2017

आर्मी पब्लिक स्कूल गोलकोंडा

कक्षा –4   
                         REVISION PAPER (SA 2)

१ नीचे लिखे गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़कर न सिर्फ बाहर आना ,बल्कि एक बार फिर 

भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना क्रिकेटर युवराजसिंह के लिए किसी 

चमत्कार से कम नही है । कैंसर जैसी बीमारी के सामने उन्होंने हार नही मानी बल्कि उसे ही हरा दिया । उनके परिवारजनों और अन्य सभी भारतीय  खिलाड़ियों ने 
मुश्किल की घड़ी में उनका साथ न छोड़ा न ही उनका हौंसला टूटने दिया । सबको 

यकीन था कि युवराज एक फाइटर है चाहे वह खेल का मैदान हो या बीमारी जीतकर 

ही लौटेंगे। युवराज ने अपने इलाज की सफलता के बाद  युवीकेन नामक एक एन० जी

 ओ० खोला है जो कैंसर के मरीजों की मदद करेगा। युवराज कहना है कि उन्हें न 

केवल नया जन्म मिला है अपितु उनका जीवन जीने के प्रति नज़रिया बदल गया है । 
अब वे जीवन के महत्तव को और अधिक समझ गए हैं ।


(१) प्रस्तुत गद्यांश किस भारतीय क्रिकेटर के बारे में है ?




(२) युवराज सिंह ने किस बीमारी पर जीत पाई ?





(३) युवराज सिंह ने किस एन० जी० ओ० की शरूआत की है  ?




(४) बीमारी के दौरान उनके परिवार और खिलाड़ी मित्रों का उनके प्रति कैसा
   व्यवहार था ?




(५) आपको युवराज सिंह के जीवन से क्या प्रेरणा मिलती है ?




(६) गद्यांश में से कोई दो संज्ञा शब्द छाँटकर लिखो ।




(७) गद्यांश में से  दो क्रिया और दो  विशेषण  शब्द लिखो ।    




८-    जीतना और सफलता का विलोम लिखो-





९- गद्यांश का उचित शीर्षक लिखो-
              


No comments:

Post a Comment