आर्मी पब्लिक स्कूल,गोलकोंडा
कक्षा - सातवीं
विषय - हिंदी
अभ्यास पत्र - 3
प्रश्न १. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए।
१. गगन २. आँख ३. पवन ४. माता ५. गुरु
प्रश्न २. निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलकर लिखिए।
१. पुस्तक २. केला ३. आँख ४. कथा ५. चिड़िया
प्रश्न ३. निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए।
१. लड़का २. राजा ३. नर ४. माता ५. नाना
प्रश्न ४. ‘निम्न भाषाओं की लिपि का नाम लिखिए।
संस्कृत,जर्मन ,बांग्ला ,उर्दू
प्रश्न ५. निम्नलिखित शब्दों के वाक्य बनाकर लिखिए।
१. कहानी २. शाम ३. गाड़ी ४. घर ५. छुट्टी
प्रश्न-6 भाषा और बोली में अंतर बताइए।
प्रश्न-7 संयुक्त व्यंजनों से बनने वाले दो- दो शब्द लिखिए
❀❀❀❀❀❀❀❀❀
आर्मी पब्लिक स्कूल,गोलकोंडा
कक्षा - सातवीं
विषय – हिंदी
अभ्यास पत्र - 4
प्र5श्न-1 दादी माँ कौन से जल से नहाकर आई थीं?
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न-2 दादी माँ बीमार लेखक के लिए क्या ले कर आई थीं?
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न-3 बरबस लेखक की आँखों के सामने किसी की धुँधली छाया नाच उठती है?
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न-4 लेखक झागभरे जलाशयों में खेलने का अधिक मज़ा क्यों नहीं ले पाया?
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न-5 लेखक के मित्र लेखक को क्या कह कर उसका मज़ाक उड़ाते थे?
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न-6 लेखक को हलकी बीमारी क्यों अच्छी लगती थी?
------------------------------------------------------------------------
❀❀❀❀❀❀❀❀❀
No comments:
Post a Comment