Tuesday 13 September 2016

अपठित गद्यांश   
कक्षा 3(REVISION)
     दशहरे का सांस्कृतिक पहलू भी है। भारत कृषि प्रधान देश है। जब किसान   अपने खेत में सुनहरी फसल उगाकर अनाज रूपी संपत्ति घर लाता है तो उसके उल्लास और उमंग का पारावार नहीं रहता।इस प्रसन्नता के अवसर पर वह भगवान की कृपा को मानता है और उसे  प्रकट करने के लिए वह उसका पूजन करता है। समस्त भारतवर्ष में यह  प र्व विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इ स अवसर पर सिलंगण के नाम से सामाजिक महोत्सव के रूप में भी इसकोमनाया जाता है। सायं काल के समय पर सभी ग्रामीणजन सुंदर-सुंदर नव वस्त्रों से सुसज्जित होकर गाँव की सीमा पार कर शमी वृक्ष के  पत्तों के रूप में 'स्वर्णलूटकर अपने ग्राम में वापस आते हैं। फिर उस   स्वर्ण का परस्पर आदान-प्रदान किया जाता है।
१) दशहरे का सांस्कृतिक पहलू क्या है?
-------------------------------------------------------------------
२) दशहरे के अवसर पर किसान क्या करते हैं?
----------------------------------------------------------------------
३) महाराष्ट्र में दशहरा किस नाम से मनाया जाता है?
------------------------------------------------------------------
४) महाराष्ट्र में दशहरा कैसे मनाया जाता है?
------------------------------------------------------------------
5-वाक्य बनाओ-     
भारत ------------------------------------------------------
फसल --------------------------------------------------------

६-  गद्यांश मे से ढूँढकर दो संज्ञा शब्द लिखो- 
-----------------            -------------------
_________________________________

No comments:

Post a Comment