आर्मी पब्लिक स्कूल,गोलकोंडा
कक्षा -सातवीं
विषय - हिंदी
अपठित गद्याँश
1- नीचे लिखे गद्यांश को पढ़कर
प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
§ कम्प्यूटर ने फाइलों की संख्या को कम कर दिया है। कम्प्यूटर कार्यकुशल होते हैं। इनके संचालन में गलती की सम्भावना बहुत कम होती है। लाखों-करोड़ों जटिल गणनाएँ,
जोड़ना, घटाना, भाग,
गुणा विल्कुल ठीक और अतिशीघ्र करने के लिए कम्प्यूटर की सहायता ली जा सकती है। संसार को जोड़ने का स्वप्न केवल कम्प्यूटर ने ही पूर्ण किया है। आज इंटरनेट पर
‘वर्ल्ड वाइड वेब’
के माध्यम से हम समूचे विश्व के अंग बन सकते हैं। इंटरनेट ने हर प्रांत,
हर नगर की दीवारों को ध्वस्त करते हुए हमें विश्व से जोड़ दिया है। अब हम विश्व नागरिक बनने की ओर अग्रसर हैं। हम कोई भी सूचना विश्व के किसी भी स्थान में लगे कम्प्यूटर पर भेज सकते हैं इस सूचना व्यवस्था को ‘ई-मेल’
कहते हैं।
§ क- कंप्यूटर के माध्यम से संसार का कौन – सा स्वप्न
पूरा हुआ है?
§ ख- विश्व से हमें किसने जोड़ा है?
§ ग- “ई मेल” किसे कहते है?
§ घ- कंप्यूटर से कौन – कौन से कार्य संभव है?
ड- शब्दों के अर्थ लिखिए- ग्रीष्म
स्वप्न
(च) गद्याँश का शीर्षक
लिखिए।