·
प्रश्न-1 किसी भी स्त्री के हाथों में काँच की चूड़ियों को
देखकर बदलू की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
उत्तर - यदि किसी भी स्त्री के हाथों में उसे काँच की चूड़ियाँ दिख जातीं तो वह अंदर - ही - अंदर कुढ़ उठता और कभी कभी तो दो - चार बातें भी सुना देता।
प्रश्न-2 लेखक को अपने मामा के गाँव जाने का सबसे बड़ा चाव क्या था?
उत्तर - लेखक को अपने मामा के गाँव जाने का सबसे बड़ा चाव यही था कि जब वह वहाँ से लौटता था तो उसके पास ढेर सारी गोलियाँ होतीं, रंग - बिरंगी गोलियाँ जो किसी भी
बच्चे का मन मोह लें।
प्रश्न-3 विवाह के अवसर पर बदलू को क्या - क्या मिलता था?
उत्तर विवाह में उसके बनाए गए सुहाग के जोड़े का मूल्य इतना बढ़ जाता था कि उसके लिए उसकी घरवाली को सारे वस्त्र मिलते, ढेरों अनाज मिलता, उसको अपने लिए
पगड़ी मिलती और रूपये मिलते।
प्रश्न-4 लेखक की निगाह एक क्षण के लिए रज्जो के हाथों पर क्यों ठिठक गई?
उत्तर लेखक की निगाह एक क्षण के लिए रज्जो के हाथों पर इसलिए ठिठक गई क्योंकि उसके हाथों में लेखक ने लाख की चूड़ियाँ देखी जो कि उसकी कलाईयों
पर बहुत फब रही थीं।
No comments:
Post a Comment