CLASS -III
SA-2 HINDI REVISION
WORKSHEET-1
1. नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़꣱कर प्रश्नों के
उत्तर लिखो ।
एक
बार एक किसान (farmer ) ने अपने पड़ोसी को बहुत बुरा भला कह
दिया | लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का अहसास
हुआ तो वो पश्चाताप के लिए एक संत के पास
गया | उसने जाकर संत से अपने शब्द वापिस लेने
का उपाय पूछा ताकि उसके मन
का बोझ कुछ कम हो सके | संत ने किसान (farmer) से कहा एक काम करो, तुम जाकर कहीं से खूब सारे पंख इक्कठा कर
लो और उसके बाद उन पंखो को शहर के बीचों
बीच जाकर बिखेर दो |
किसान ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुँच गया | तो संत ने उस किसान से कहा क्या तुम ऐसा कर सकते हो कि जाकर उन पंखो को पुन: समेट के ले आ सको | इस पर किसान वापिस गया तो देखता है कि हवा के कारण सारे पंख उड़ गये हैं और कुछ जो बचे हैं वो समेटे नहीं जा सकते |
किसान ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुँच गया | तो संत ने उस किसान से कहा क्या तुम ऐसा कर सकते हो कि जाकर उन पंखो को पुन: समेट के ले आ सको | इस पर किसान वापिस गया तो देखता है कि हवा के कारण सारे पंख उड़ गये हैं और कुछ जो बचे हैं वो समेटे नहीं जा सकते |
१.
किसान ने पड़ोसी को क्या कह दिया ?
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
२.
वह संत के पास क्यों गया ?
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
३.
उसने संत से क्या पुछा ?
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
४.
संत ने किसान से क्या कहा ?
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
५.
वापिस जाकर किसान ने क्या देखा ?
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
६.
गद्यांश
में से चार सर्वनाम शब्द ढूँढ कर लिखो ।
----------------------- --------------------
---------------------- --------------------
७.
गद्यांश
में से चार क्रिया शब्द छाँटकर लिखो ।
-------------------------
----------------------
-------------------------
----------------------
No comments:
Post a Comment