Monday 15 February 2016




   आर्मी पब्लिक स्कूल गोलकोंडा
पुनरावृति कार्य पत्रक 2015-2016
कक्षा 5
विषय हिंदी
    दिल्‍ली का लाल किला का यह नाम इसलिए पड़ा क्‍योंकि यह लाल पत्‍थरों से बना है और यह दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली भव्‍य महलों में से एक है। भारत का इतिहास भी इस किले के साथ काफी नजदीकी से जुड़ा है। यहीं से ब्रिटिश व्‍यापारियों ने अंतिम मुगल शासक, बहादुर शाह जफर को पद से हटाया था और तीन शताब्दियों से चले आ रहे मुगल शासन का अंत हुआ था। यहीं के प्राचीर से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, पंडित जवाहर लाल नेहरू ने घोषणा की थी कि अब भारत उपनिवेशी राज से स्‍वतंत्र है।
1-  गद्यां को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखो-
1-  दिल्ली के लाल किले का नाम लाल किला क्यों पड़ा?
 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------
2-   भारत के इतिहास से लाल किले का क्या संबंध है? 
---------------------------------------------------------------------------------------------
3-      बहादुर शाह जफर को किसने पद से हटाया?
----------------------------------------------------------------------------------------------
4-      मुगल शासन कब से चल रहा था?
      ----------------------------------------------------------------------------------------------
5-      भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

6-      स्वतंत्र और प्रभावशाली शब्दों के वाक्य बनाओ-

7-      प्रथम और अंत का विलोम लिखो।

No comments:

Post a Comment