आर्मी पब्लिक स्कूल , गोलकोण्डा
SAMPLE PAPER 2015-16
SAMPLE PAPER 2015-16
हिंदी
कक्षा-३
विषय-हिंदी .
विषय-हिंदी .
शायद दुनिया में सबसे मजबूत और सबसे बड़ा
जंगली जानवर है. हाथी, तथापि, शिक्षित और अपने स्वामी की सेवा करने के
लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है । इसकी आंखें छोटी होतीहैं। हाथी के दो लंबे दांत
होते है। यह पत्तियों पर रहता केले के पेड़ या छोटे नरम पौधों के
तनों, अनाज आदि खाता है।भारतीय हाथी आम तौर पर असम, त्रिपुरा, मैसूर आदि के जंगलों में पाए जाते हैं, और अफ्रीका में, हाथी उनके भारतीय की तुलना में आकार में
बड़ा होना पाया जाता है।
प्रश्नों के उत्तर दो-
क- हाथी कैसा जानवर है (१)
ख- यह क्या खाता है (१)
ग- यह कहां पाया जाता है (१)
२- वाक्य बनाओ (२)
क- जंगल-
----------------------------------------------------------------------
भरतीय-
---------------------------------------------------------------------
२- शब्दों में लगी मात्राएँ पहचानकर
लिखो- (२)
क-
दुनिया
------------ छोटी-------------------
३- खाली स्थान भरो- (५)
क- वर्णों के सार्थक समूह को ---------------
कहते है।
ख- डाकघर ------------ शब्द है।
ग- लीची ----------- शब्द है।
घ- मोहन जाता है। ------------ वाक्य
है
ङ- वाक्य में जिसके बारे में कुछ कहा
जाता है उसे -------कहते है।
४- चाँद का
कुरता कविता की कोई भी आठ पंक्तियाँ लिखो-
- (३)