Monday 22 September 2014

                              जीवन के दस सच्चे मित्र



१- दोस्ती करें ,फूलों से ताकि हमारीजीवन- बगिया महकती रहे।

२- दोस्ती करें, पंछियों से ताकि जिंसगी चहकती रहे।

३- दोस्ती करें रंगों से ताकि हमारी दुनिया रंगीन हो जाए।

४- दोस्ती करें, कलम से ताकि सुंदर वाक्यों की रचना होती रहे।

५- दोस्ती करें, पुस्तकों से ताकि शब्द- संसार में बढ़ता रहे।

६- दोस्ती करें, ईश्वर से ताकि मन को शांति मिले।

७- दोस्ती करें ,अपने आप से ताकि जीवन में कोई आपसे विश्वास घात न कर सके।

८- दोस्ती करें,  अपने माता- पिता से क्योंकि उनसे बढ़कर शुभचिंतक दुनिया मे कोई नहीं।

९- दोस्ती करें, अपने गुरु से ताकि उनका मार्ग दर्शन आपको भटकने न दे।

१०- दोस्ती करें ,अपने हुनर से ताकि आप आत्मनिर्भर बन सके।

No comments:

Post a Comment